
Yogi Adityanath approves 95 irrigation projects
Yogi Adityanath approves 95 irrigation projects(crime awaz india): 19 नवंबर 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सिंचाई को बेहतर बनाने के लिए 95 नई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं से लगभग 36 हजार हेक्टेयर जमीन में पानी पहुँचाने की क्षमता बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा नौ लाख से अधिक किसानों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी किसान की फसल पानी की कमी के कारण बर्बाद न हो। इन परियोजनाओं से किसान अच्छी फसल उगा सकेंगे और उनकी आमदनी बढ़ेगी।
सिंचाई विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इन परियोजनाओं में नहरों और तालाबों की मरम्मत, नए जलाशयों का निर्माण और आधुनिक सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल शामिल है।
सरकार का यह कदम किसानों की मदद करने और प्रदेश में कृषि को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में हर जिले में पर्याप्त सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के लिए और परियोजनाएं शुरू की जाएँगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share