Yellow Alert Himachal Pradesh : शिमला 25 जनवरी 2026-हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद अब एक बार फिर वैस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है।मौसम विभाग ने 27 जनवरी को राज्य में भारी बर्फबारी, बारिश और तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 29 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है।
Yellow Alert Himachal Pradesh
मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। सुंदरनगर, शिमला, कांगड़ा, मुरारी देवी, भुंतर और जोत जैसे क्षेत्रों में तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला Yellow Alert Himachal Pradesh
सहित मनाली, कल्पा, कुकुमसेरी, नारकंडा, कुफरी, मशोबरा और ताबो सहित 11 स्थानों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिसमें कुकुमसेरी में माइनस 7.2, कल्पा माइनस 3.8, शिमला माइनस 0.5 और मनाली माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कहां, कितनी बारिश-बर्फबारी Yellow Alert Himachal Pradesh
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान धर्मपुर में 91.4 एमएम बारिश, सोलन में 68.6, कंडाघाट में 67.0, ऊना में 54.2, काहू में 53.3, पालमपुर व नगरोटा सूरियां 53.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। उधर, कोठी में 105 सेटीमीटर बर्फबारी, गोंदला में 85, केलांग में 75, खदराला में 68.6, कुफरी में 66, मनाली में 45.8 और शिमला में 40.0 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया।

हिमपात से 126 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित Yellow Alert Himachal Pradesh
राज्य में बर्फबारी से 126 पेयजल परियोजनाएं बंद हो गई है। साथ ही एचआरटीसी के प्रदेश भर में 780 रूट बंद हो गए हैं। 235 बसें विभिन्न स्थानों पर फंसी हुई है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
