Yamunanagar Cyber Fraud
Yamunanagar Cyber Fraud : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो 07Jan 2026 यमुनानगर कंबोडिया में बैठकर साइबर ठगी का नेटवर्क चला रही पंजाब के भठिंडा के गांव नसीबपुर निवासी हीना कौर को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित हीना कौर मोबाइल पर काल कर लोगों को जाल में फंसाती थी। उसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी उसका साथी शमसेर सिंह पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने हीना का पासपोर्ट और मोबाइल जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अब उसे कंबोडिया से डिपोर्ट किया गया। उसके यहां आने का पता लगते ही पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित हीना कौर को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

उसका पासपोर्ट व मोबाइल जब्त किया गया है। उसका एक साथी मोहाली निवासी शमसेर सिंह पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पांसरा निवासी प्रदीप सेठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 29 जुलाई को उनके ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज आया। मैसेज में आनलाइन व्यापार करने के बारे में कहा गया था। कुछ देर बाद एक युवती का काल आया। जिसने आनलाइन व्यापार के लिए निवेश करने का लालच दिया था
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
