X blocks AI porn content India

X blocks AI porn content India : क्राइम आवाज़ इंडिया नई दिल्ली 11 जनवरी 2026- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने कंटेंट मॉडरेशन में अपनी गलतियों को मानते हुए अश्लील इमेज जनरेशन पर पूरी रोक लगाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि अब यह प्लेटफॉर्म भारत के कानूनों के अनुरूप कंटेंट मॉडरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कदम अश्लील कंटेंट के वायरल होने के बाद उठाया गया।
प्लेटफॉर्म ने अब तक 3,500 से ज्यादा ऐसे कंटेंट ब्लॉक किए हैं और 600 से अधिक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है बता दें कि शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 2 जनवरी को AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर आईटी मिनिस्टर को लेटर लिखा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उसी दिन X से कहा था कि वह AI ऐप Grok से बनाई जा रही अश्लील, फूहड़ कंटेंट को तुरंत हटाए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
