शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन कल विपक्ष ने प्रदूषण पर विरोध जताया

Manu Thakur
4 Min Read
Winter Session 2025 Parliament Updates-

Winter Session 2025 Parliament Updates(crime awaz ndia): 5 दिसंबर, 2025 संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। बीते दिन यानी गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद के मकर द्वार पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला था। दिल्ली (Delhi) में जानलेवा होते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने ‘गैस मास्क’ पहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। सांसदों ने सरकार को घेरते हुए मांग की थी कि इस गंभीर मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाए, क्योंकि यह आम जनता की सेहत से जुड़ा मामला है।

राहुल गांधी ने पुतिन के दौरे पर सवाल खड़े किए

Winter Session 2025 Parliament Updates सत्र के दौरान कूटनीतिक मुद्दों पर भी सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष बाहर से आने वाले विदेशी मेहमानों से मिले।

राज्यसभा ने एक्साइज बिल को मंजूरी दी

Winter Session 2025 Parliament Updates विधायी कार्यों की बात करें, तो बीते दिन राज्यसभा (Rajya Sabha) ने ‘सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025’ (Central Excise Amendment Bill, 2025) को मंजूरी दे दी है। यह बिल बुधवार को ही लोकसभा से पास हो चुका था। इस कानून के लागू होने से अब सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और जर्दा जैसे तंबाकू उत्पादों पर ज्यादा एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) लगेगी, जिससे ये उत्पाद महंगे हो जाएंगे।

10 नए विधेयकों पर निगाहें टिकी रहेंगी

Winter Session 2025 Parliament Updates इस शीतकालीन सत्र में सरकार 10 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में है जो कई सेक्टरों में बड़े बदलाव लाएंगे

  1. परमाणु ऊर्जा सबसे अहम ‘एटॉमिक एनर्जी बिल’ (Atomic Energy Bill) है, जिसके तहत पहली बार निजी कंपनियों (देसी और विदेशी) को न्यूक्लियर पावर प्लांट (Nuclear Power Plant) लगाने की अनुमति देने का प्रस्ताव है। अभी तक यह अधिकार सिर्फ सरकारी कंपनियों जैसे एनपीसीआईएल (NPCIL) के पास था।
  2. शिक्षा सुधार हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया (HECI) बिल के जरिए यूजीसी एआईसीटीई और एनसीटीई को खत्म करके एक ही राष्ट्रीय कमीशन बनाने की योजना है, ताकि उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।
  3. अन्य विधेयक इसके अलावा, नेशनल हाईवे (National Highway) भूमि अधिग्रहण को तेज करने, कॉर्पोरेट लॉ में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (Ease of Doing Business) को बढ़ावा देने और विवादों के जल्द निपटारे के लिए आर्बिट्रेशन बिल जैसे महत्वपूर्ण कानून भी कतार में हैं। संविधान में 131वां संशोधन करके चंडीगढ़ (Chandigarh) को आर्टिकल 240 के दायरे में लाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा
Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *