
US Visa Rules 2025
US Visa Rules 2025(crime awaz india): 10 दिसंबर 2025 अमेरिका जाने की योजना बना रहे लोगों खासकर भारतीय पेशेवरों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए वीजा नियमों को बेहद सख्त कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जनवरी 2025 से अब तक दुनिया भर के 85,000 से ज्यादा वीजा रद्द कर दिए हैं इसके साथ ही एच-1बी वीजा (H-1B Visa) की जांच प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया गया है जिसके चलते कई वीजा इंटरव्यू अगले साल मार्च 2025 तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। इस सख्ती का सबसे ज्यादा असर भारतीय आवेदकों पर देखने को मिल रहा है।
एंबेसी की चेतावनी अपॉइंटमेंट कैंसिल है तो न आएं
वीजा इंटरव्यू रद्द होने की खबरों के बीच अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने आवेदकों के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन लोगों को अपॉइंटमेंट रद्द होने का ईमेल मिला है, वे पूर्व निर्धारित समय पर एंबेसी न आएं, क्योंकि उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर के मध्य से अंत तक होने वाले इंटरव्यू अब मार्च तक टाल दिए गए हैं, हालांकि रद्द हुए इंटरव्यू की कुल संख्या अभी स्पष्ट नहीं की गई है।
सोशल मीडिया प्रोफाइल की होगी जांच
वीजा नियमों में बदलाव के तहत अब आवेदकों की ऑनलाइन गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। एक प्रमुख बिजनेस इमीग्रेशन लॉ फर्म के वकील स्टीवन ब्राउन के अनुसार, नई व्यवस्था में आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल सार्वजनिक करनी होगी।
अमेरिकी अधिकारी यह जांचेंगे कि आवेदक की गतिविधियां अमेरिका की सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा तो नहीं हैं। विदेश मंत्रालय (State Department) का कहना है कि वीजा से जुड़ा हर फैसला अब राष्ट्रीय सुरक्षा का फैसला माना जाएगा।
छात्रों और प्रदर्शनकारियों पर कड़ा एक्शन
ट्रंप प्रशासन द्वारा रद्द किए गए 85,000 वीजा में से 8,000 से ज्यादा वीजा छात्रों के थे। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में लगभग आधे वीजा रद्द होने के पीछे शराब पीकर गाड़ी चलाना (DUI), चोरी और मारपीट जैसे अपराध मुख्य वजह रहे हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने राजनीतिक गतिविधियों पर भी सख्ती दिखाई है।
गाजा संघर्ष (Gaza Conflict) को लेकर हुए प्रदर्शनों में शामिल विदेशी छात्रों और कंजर्वेटिव कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या पर कथित जश्न मनाने वालों के वीजा भी रद्द किए गए हैं।
5.5 करोड़ वीजा धारकों पर निगरानी
अमेरिका ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए ‘सतत निगरानी’ की नई व्यवस्था लागू की है। बीते अगस्त में विदेश विभाग ने बताया था कि अब अमेरिका सभी 5.5 करोड़ से अधिक वीजा धारकों की लगातार जांच करेगा।
इसका मतलब है कि वीजा मिलने के बाद भी व्यक्ति की गतिविधियों और पृष्ठभूमि पर लगातार नजर रखी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ने नए एच-1बी वीजा पर लगभग 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) का शुल्क (Fee) भी लगाया था जो कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका था।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
