
UPSC Civil Services 2025 vacancies
UPSC Civil Services 2025 vacancies(crime awaz india )नई दिल्ली 10 नवंबर 2025 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए कुल 1,087 रिक्तियों की घोषणा की है। इसमें IAS, IPS, IRS और अन्य ग्रुप ‘A’ और ‘B’ सेवाओं के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है और प्रशासन पुलिस राजस्व व अन्य केंद्रीय सेवाओं में करियर बनाने का अवसर देती है।
किस कैटेगरी में कितनी सीटें
UPSC द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इन 1,087 कुल पदों का (category-wise) वितरण इस प्रकार है
- अनारक्षित (UR) 446 सीटें
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 306 सीटें
- अनुसूचित जाति (SC) 158 सीटें
- आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 104 सीटें
- अनुसूचित जनजाति (ST) 73 सीटें
(इन सभी श्रेणियों में कुल 42 सीटें बेंचमार्क विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित (reserved) रखी गई हैं।)

किस सर्विस (Service) में कितने पद
इस साल की प्रमुख सेवाओं में रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है
- IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) 180 पद
- IPS (भारतीय पुलिस सेवा) 150 पद
- IFS (भारतीय विदेश सेवा) 55 पद
- IRS (C&IT – राजस्व सेवा) 96 पद
(इनके अलावा, IAAS (ऑडिट एंड अकाउंट्स), IDAS (डिफेंस अकाउंट्स) IRAS (रेलवे अकाउंट्स) और अन्य संबद्ध (allied) सेवाओं में भी भर्तियां की जाएंगी।)
उम्मीदवारों के लिए क्या हैं मायने
यह विस्तृत सूची (detailed list) जारी होने के बाद, अब उम्मीदवारों (aspirants) को अपनी रैंक (rank) के हिसाब से सेवा की प्राथमिकता (service preferences) तय करने में मदद मिलेगी।OBC और UR श्रेणियों में सीटों की संख्या अधिक होने के कारण इनमें प्रतिस्पर्धा (competition) सबसे कड़ी रहने की उम्मीद है।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे DAF (Detailed Application Form) भरते समय, अपनी टॉप सर्विस के साथ-साथ बैकअप विकल्पों को भी रणनीतिक (strategically) रूप से भरें।
(CSE 2024 की तुलना में, इस वर्ष की कुल रिक्तियों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।)
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share