
UP Love Crime Murder Cases 2025
UP Love Crime Murder Cases 2025(crime awaz india): 23 Nov 2025 यूपीे में ‘मोहब्बत’ के नाम पर भरोसे का कत्ल किया जा रहा है। दुल्हन ने प्रेमी के हाथों पति का कत्ल करा दिया। इश्क की अंधी दौड़ में किसी को मौत तो किसी की मंजिल जेल में है। भावनाओं के उफान में युवा पीढ़ी फंसी है। रिश्तों का वजूद मर रहा है।इश्क-जिसे कभी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास कहा गया था, आज उसका स्वभाव बदलता जा रहा है। मेरठ की नीले ड्रम वाली मुस्कान जैसी क्रूरता भले ही न दोहराई गई हो लेकिन सनक और क्रूरता के कई नमूने लगातार सामने आ रहे हैं।
UP Love Crime Murder Cases 2025 बस्ती में बुधवार-बृहस्पतिवार के बीच ऐसी ही दो वारदात सामने आने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। शादी की दहलीज के करीब पहुंच चुके युवा इन घटनाओं से सकते में आ गए हैं। जानकार बताते हैं कि शादी व निकाह से पहले युवा होने वाली दुल्हन का ब्योरा भी खंगालने लगे हैंपरशुरामपुर के वेदीपुर में प्यार को पाने के लिए नई नवेली पत्नी ने प्रेमी के हाथों पति का कत्ल करवा डाला। तो रुधौली में बांसी सिद्धार्थनगर के युवक ने गले की हड्डी बनी शादीशुदा प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया। हालात ऐसे हैं कि किसी की मंजिल मौत बन रही है, तो कोई प्रेम को पाने या बचाने की जिद में सलाखों के पीछे उम्र भर की कैद का इंतजाम कर बैठा है। ताजा घटनाओं की परतें उठाती हैं कि आज प्रेम का मतलब समझने से ज्यादा, उसे हर हाल में हासिल करने की सनक बढ़ रही है।
UP Love Crime Murder Cases 2025 मनपसंद युवक के प्यार में डूबी नवविवाहिता ने शादी के छठवें दिन ही बृहस्पतिवार की रात परशुरामपुर थानाक्षेत्र के वेदीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय पति अनीस की हत्या करा दी। वह ननिहाल गांव के गैर बिरादरी के प्रेमी से शादी करना चाहती थी। मंसूबे में नाकाम होने पर प्रेमी के साथ मिलकर उसने खतरनाक साजिश रच डाली। हत्या के दो घंटे बाद ही पुलिस ने गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के चैयनमवा गांव की रहने वाली रूखसाना और उसके प्रेमी गौर थानाक्षेत्र के महुआ डाबर निवासी रिंकू कन्नौजिया को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या के समय बाइक चला रहे किशोर को भी अभिरक्षा में ले लिया। खुलासा हुआ कि प्यार को हासिल करने की सनक ने दोनों को अंधा बना दिया था। अब दोनों जेल की हवा खा रहे हैं।
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी की रहने वाली प्रीति मौर्य को धोखे से बृस्पतिवार को रुधौली बुलाकर उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने उसी रात सिद्धार्थनगर जिले के बांसी टेकघर मोहल्ला निवासी आरोपी दिलीप कुमार अग्रहरि (37) को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि तीन बच्चों की मां होने के बावजूद प्रीति प्रेमी दिलीप पर शादी का दबाव बना रही थी। मगर पहले से शादीशुदा दिलीप इसके लिए तैयार नहीं था। गर्भवती प्रीति जब यह धमकी देने लगी तो कि पेट में पल रहे बच्चे को तुम्हारा बताकर जेल भेजवा दूंगी। प्रेमिका के तेवर से घबराए दिलीप ने खतरनाक प्लान बनाया और प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
