
Two grenades found in Karnal(crime awaz india): 27 Nov 2025 करनाल में दो ग्रेनेड मिले हैं। कर्ण लेक के पास ये विस्फोट सामग्री मिली है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। फिलहाल एक ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया गया है। हरियाणा के करनाल में NH-44 हाईवे के पास करण लेक के पास विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। सुबह साढ़े 11 बजे के करीब पुलिस को विस्फोटक होने की सूचना मिली थी।
Two grenades found in Karnal यहां दो ग्रेनेड मिले हैं। बम निरोधक दस्तक ने एक ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है। वहीं, दूसरे ग्रेनेड को डिफ्यूज करने का प्रयास जारी है। करनाल पुलिस मामले को लेकर शाम चार बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि विस्फोटक सामग्री किसने रखी। इसको लेकर जांच की जा रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
