
Trump signals end of longest US shutdown
10 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Trump signals end of longest US shutdown(crime awaz india):US Shutdown अमेरिका में 40 दिनों से जारी अब तक का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके खत्म होने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। यह शटडाउन उस समय शुरू हुआ था जब बजट को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच सहमति नहीं बन पाई थी अफोर्डेबल केयर एक्ट और सरकारी फंडिंग को लेकर दोनों दलों में गहरी मतभेद की स्थिति बनी रही जिसके कारण सरकारी कामकाज ठप पड़ गया। अब व्हाइट हाउस की ओर से नए प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है ताकि इस संकट का समाधान निकालकर शटडाउन को जल्द समाप्त किया जा सके
नई दिल्ली। अमेरिका के इतिहास में लगा अब तक का सबसे लंबा शटडाउन खत्म होने वाला है। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी 40 दिन के इस शटडाउन को खत्म करने के संकेत दिए हैं। विपक्षी डेमोक्रेट्स पार्टी के 8 सदस्यों ने अफोर्डेबल केयर एक्ट सब्सिडी पर वोटिंग की मांग की है।

पिछले 40 दिन से अमेरिका में शटडाउन से हड़कंप मचा हुआ है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। कई सरकारी कर्मचारियों को अभी तक सैलरी नहीं मिली है। मगर, ट्रंप अपनी जिद छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है
अमेरिका में शटडाउन लगने की क्या है वजह
अमेरिका में 1 अक्टूबर को पेश हुआ रेगुलर बजट पास नहीं हो पाया, जिससे कई सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और लोगों को सब्सिडी का पैसा नहीं मिल पाया है।Trump signals end of longest US shutdown फंडिंग रुकने के कारण अमेरिका में शटडाउन लागू हो गया। वहीं ट्रंप प्रशासन ने स्वास्थ्य बीमा और ओबामा केयर फंड पर भी रोक लगा दी है। इसके खिलाफ विपक्षी डेमोक्रेट्स पार्टी के लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
इसके अलावा ट्रंप ने फिलिबस्टर (संसद में कई घंटों की लंबी बहस) को भी खत्म करने की बात कही है। ट्रंप का कहना है कि फिलिबस्टर के कारण विधेयक या फंडिंग पास नहीं हो पाती है।
शटडाउन को लेकर ट्रंप का क्या कहना है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शटडाउन पर बात करते हुए कहा ऐसा लगता है कि हम शटडाउन खत्म करने के बेहद करीब हैं। हम किसी भी अवैध शरणार्थी या कैदियों को पैसे देने के लिए हामी नहीं भरेंगे। मुझे लगता है डेमोक्रेट्स को यह बात समझ आ गई है। शटडाउन जल्द ही खत्म हो सकता है
शटडाउन के दौरान क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा चालू
अमेरिका में 40 दिनों के शटडाउन के दौरान पोस्टल सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, सोशल सिक्योरिटी पेमेंट्स, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, बैंक, कोर्ट, बॉर्डर सिक्योरिटी, फेडरेल कानून लागू करने वाली एजेंसियां और सैन्य सेवाएं बिना किसी रुकावट के सुचारु रूप से जारी थीं। हालांकि राष्ट्रीय उद्यान संघीय सरकार के विजिटर्स सेंटर और टूर के अलावा स्मिथसोनियन म्यूजियम को बंद रखा गया था
व्हाइट हाउस ने शटडाउन खत्म करने के लिए नया प्रस्ताव पेश किया
दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अफोर्डेबल केयर एक्ट पर वोटिंग कराई जाएगी। शटडाउन के दौरान जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के नोटिस दिए गए थे उन्हें रद्द किया जाएगा और रोकी गई फंडिंग को बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि सहित कई विभागों को इस वित्त वर्ष के अंत तक फंडिंग मिलती रहेगी। फूड स्टैंप्स के नाम से मशहूर पूरक पोषक सहायता कार्यक्रम की फंडिंग भी फिर से शुरू की जाएगी ताकि जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके
अफोर्डेबल केयर एक्ट पर अटका विवाद
इस प्रस्ताव में अफोर्डेबल केयर एक्ट की फंडिंग बढ़ाई नहीं गई है। इसे लेकर ही डेमोक्रेट्स ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला था। हालांकि, इस एक्ट पर दिसंबर के दूसरे हफ्ते में वोटिंग का वादा किया गया है। इससे लाखों अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं उठा सकेंगे
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_sharehttp://facebook.com/crimeawaz.in