डोनाल्ड ट्रम्प ने साउथ अफ्रीका पर किया हमला अगले साल के G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर की बड़ी घोषणा

Manu Thakur
3 Min Read

Trump removes South Africa from G20 2026(crime awaz india): 27 नवंबर, 2025 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद सख्त और बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अगले साल अमेरिका के मियामी (Miami) में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से दक्षिण अफ्रीका को बाहर कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 के जी-20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा। यह फैसला अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार और दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के उत्पीड़न के आरोपों के चलते लिया गया है।

भुगतान और सब्सिडी पर रोक लगा दी गई

Trump removes South Africa from G20 2026: ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक और बड़ा झटका दिया। उन्होंने घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका को अमेरिका की तरफ से दिए जाने वाले “सभी भुगतान और सब्सिडी (Payments and Subsidies)” तत्काल प्रभाव से रोक दिए जाएंगे। ट्रंप ने लिखा, “दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह किसी भी देश की सदस्यता के लायक नहीं है।”

जी-20 की मेजबानी देने से इंकार किया गया

Trump removes South Africa from G20 2026: रिपब्लिकन राष्ट्रपति (Republican President) ने आरोप लगाया कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए जी-20 सम्मेलन के समापन पर, वहां की सरकार ने अगले साल की मेजबानी की जिम्मेदारी अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को सौंपने से इनकार कर दिया था। इसी व्यवहार से नाराज होकर ट्रंप ने यह निर्देश दिया है कि 2026 में फ्लोरिडा (Florida) के मियामी में होने वाले सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को नहीं बुलाया जाएगा।

श्वेत किसानों के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया

Trump removes South Africa from G20 2026: मालूम हो कि ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में हुए हालिया शिखर सम्मेलन का भी बहिष्कार (Boycott) किया था और अपना प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा था। उनका कहना है कि वहां अफ्रीकानर समुदाय (Afrikaner Community) यानी श्वेत किसानों को हिंसक रूप से सताया जा रहा है।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका सरकार इन दावों को हमेशा से ‘निराधार’ बताकर खारिज करती रही है, लेकिन अब यह मुद्दा दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों (Diplomatic Relations) में बड़ी दरार बन गया है

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *