Trump ने G-20 समिट का किया बायकॉट, वजह जानकर हैरानी होगी

Manu Thakur
4 Min Read

Trump G20 boycott 2025

Trump G20 boycott 2025(crime awaz india)Hemant Mittalवाशिंगटन, 8 नवंबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में कोई भी अमेरिकी अधिकारी (US official) हिस्सा नहीं लेगा। ट्रंप ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका में “श्वेत किसानों (white farmers)” के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार (mistreatment) के विरोध में लिया है, जिसे उन्होंने “पूरी तरह से अपमानजनक” बताया है।

Trump के बाद अब VP Pence भी नहीं जाएंगे G-20 समिट

राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही 22-23 नवंबर को होने वाले इस वार्षिक शिखर सम्मेलन (annual summit) में शामिल होने से इनकार कर चुके थे। पहले यह योजना थी कि उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

लेकिन, वेंस की योजनाओं से परिचित एक व्यक्ति ने (नाम न छापने की शर्त पर) पुष्टि की है कि अब उपराष्ट्रपति वेंस भी शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे।

Trump ने क्यों किया G20 का बहिष्कार?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया (social media) साइट पर आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकानर (Afrikaner) समुदाय के किसानों के साथ “दुर्व्यवहार” हो रहा है, जिसमें हिंसा, हत्या और उनकी जमीन व खेतों को जब्त (seizure) करना शामिल है।

दक्षिण अफ्रीका का पलटवार: “आरोप पूरी तरह झूठे”

ट्रंप के इन आरोपों पर दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने हैरानी जताते हुए पलटवार किया है। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को बताया है कि अफ्रीकानर लोगों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न की जानकारी “पूरी तरह से झूठी” (completely false) है।

दक्षिण अफ्रीका सरकार का कहना है कि ये आरोप चौंकाने वाले हैं, क्योंकि देश में रंगभेद (apartheid) खत्म होने के तीन दशक बाद भी, श्वेत (white) लोगों का जीवन स्तर आमतौर पर अश्वेत (black) निवासियों की तुलना में कहीं बेहतर है।

G20 से बाहर करने की दे चुके हैं धमकी

इस बहिष्कार के बावजूद, ट्रंप प्रशासन ने दक्षिण अफ्रीका की आलोचना जारी रखी है। इस हफ्ते की शुरुआत में मियामी (Miami) में एक
भाषण के दौरान, ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि दक्षिण अफ्रीका को G20 से बाहर (expelled) कर दिया जाना चाहिए।

(यह इस साल G20 से अमेरिका का पहला बहिष्कार नहीं है। इससे पहले, विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने भी G20 विदेश मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार किया था, क्योंकि उसका एजेंडा विविधता (diversity) और जलवायु परिवर्तन (climate change) पर केंद्रित था।)

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

read more and watch:http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *