
Trending tourist spots in India 2025
Trending tourist spots in India 2025(crime awaz india): आइए जानते हैं वे भारतीय पर्यटन स्थल कौन-से रहे, जिनकी खूबसूरत तस्वीरें पूरे साल सोशल मीडिया पर छाई रहीं और जहाँ देश-विदेश से सबसे अधिक यात्रियों ने रुख किया।
नया साल 2026 आने ही वाला है और अब वक्त है 2025 को विदा करने का। यह साल कई तरह की यादों से भरा रहा—कुछ अच्छी, कुछ भावुक करने वाली। इस वर्ष की झलकियाँ सिर्फ लोगों के दिलों में नहीं, बल्कि उन खूबसूरत जगहों पर भी दर्ज हुईं, जहाँ यात्रियों ने सुकून भरे पल बिताए। भारत में कई ऐसे गंतव्य रहे, जहाँ पूरे साल पर्यटन का उत्साह देखने को मिला। खास बात यह रही कि इस दौरान भारतीय यात्रियों ने भीड़भाड़ वाले स्थलों की जगह शांत, सांस्कृतिक और स्थानीय अनुभवों से भरपूर डेस्टिनेशनों को तरजीह दी। सोशल मीडिया रील्स, जेन-जी का सौंदर्यपूर्ण ट्रैवल स्टाइल और मिलेनियल्स की mindful यात्राओं ने देश के पर्यटन ट्रेंड को एक नए रंग में ढाला।
2025 ने साफ कर दिया कि यात्रा अब सिर्फ घूमने का तरीका नहीं रही, बल्कि आत्मिक अनुभवों की तलाश बन चुकी है। शांत पहाड़, प्राचीन इतिहास की महक वाले शहर, हरियाली में बसे छोटे गाँव और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत कस्बे—ये सभी इस वर्ष भारत के सबसे आकर्षक और चर्चित टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरे। आइए नजर डालते हैं उन भारतीय पर्यटन स्थलों पर, जिनकी तस्वीरें पूरे साल सोशल मीडिया पर छाई रहीं और जहाँ देश-विदेश से सबसे अधिक सैलानी पहुँचे।

दुनिया की इस जन्नत ने फिर दिल जीता। कश्मीर साल 2025 में सबसे ज्यादा वायरल हुआ। कश्मीर की बर्फीली वादियां और ट्यूलिप गार्डन देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सोनमर्ग, अरु वैली, द्रास और गुरेज वैली जैसे शांत, कम-भीड़ वाले स्थान युवा पर्यटकों के पसंदीदा बने रहे। फिल्म शूटिंग और यात्री क्रिएटर्स की रील ने कश्मीर को पूरे साल ट्रेंड में रखा। हालांकि पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पर्यटन पर कुछ वक्त के लिए असर रहा। जम्मू में भी यात्रियों की संख्या में कुछ गिरावट आई। लेकिन सोशल मीडिया पर कश्मीर की तस्वीरें ट्रेंड में बनी रहीं।

राजस्थान राजशाही और विरासतों का परफेक्ट मेल है। जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। लेकिन साल 2025 में वायरल हुआ ग्रामीण राजस्थान। खिमसर, ओसियार, बाड़मेर जैसी जगहें और जैसलमेर पर्यटकों की पसंद बने। यहां रेगिस्तान के मध्य बने टेंट्स में यात्रियों को असली और ग्राम्य जीवन का अनुभव मिला।

साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ, जिसमें संपूर्ण भारत से यात्री पहुंचे। साथ ही विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। कुंभ मेले के द्वारा प्रयागराज पूरी दुनिया में ट्रेंड में रहा। प्रयागराज आने वाले अधिकतर श्रद्धालु वाराणसी भी पहुंचे। ये दोनों ही स्थल संस्कृति, खानपान, फोटोग्राफी लवर्स के लिए स्वर्ग जैसा बने। बनारस तो साल भर ट्रेंड में रहा। यहां के घाटों, संकरी गलियों और शानदार फूड कल्चर ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रखा। देव दीपावली, गंगा आरती और काशी काॅरिडोर की नाइट फोटोग्राफी सोशल मीडिया पर छाई रही।

पूर्वी भारत का ये स्थल इंस्टाग्राम पर पसंदीदा बना। मेघालय लगातार ट्रेंड में बना रहा। चेरापुंजी, डौकी, मावलिनोंग और क्रांग सूरी जलप्रपात ने यात्रा की सौन्दर्यता को नई ऊंचाई दी। यहां का कैंपिंग, क्लाउड बेड और पारदर्शी नदी साल 2025 के सबसे स्वप्निल दृश्य रहे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
