
Tarn Taran Assembly By-Election 2025 AAP Lead
Tarn Taran Assembly By-Election 2025 AAP Lead(crime awaz india):तरनतारन, 14 नवंबर, 2025 तरनतारन विधानसभा उपचुनाव की आज (शुक्रवार) जारी मतगणना में दसवें राउंड (10th Round) की गिनती पूर्ण हो चुकी है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं मुकाबले की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बढ़त को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है।
AAP के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू लगातार भारी अंतर से आगे बढ़ते दिख रहे हैं। दसवें राउंड के बाद उनकी बढ़त 7294 वोटों तक पहुंच गई है, जिससे यह साफ नजर आता है कि पार्टी को मतदाताओं से मजबूत समर्थन मिला है। दूसरी तरफ, अकाली दल (SAD) इस रेस में अभी भी दूसरे स्थान पर बना हुआ है और अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है।

कुल मिलाकर, शुरुआती राउंड से ही बढ़त में चल रही AAP अब तरनतारन में बेहद सशक्त स्थिति में दिख रही है, और आगे के राउंड्स इस मुकाबले की दिशा को और स्पष्ट करेंगे।
दसवें राउंड के बाद किसे कितने वोट?
दसवें राउंड की गिनती पूरी होने तक, प्रमुख पार्टियों को मिले कुल वोट इस प्रकार हैं
- नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- AAP (आम आदमी पार्टी) 26892 वोट
- SAD (अकाली दल) 19598 वोट
- Waris Punjab De (वारिस पंजाब दे) 11793 वोट
- Congress (कांग्रेस) 10139 वोट
- BJP (भाजपा) 3659 वोट
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share