पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुए हमले के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है कि पंजाबी सिंगर ऐली मांगट गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस द्वारा काबू किए गए 2 शूटरों ने किया है। जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर ऐली मांगट गैंगस्टर अर्श डल्ला के शूटरों की राडार पर थे। शूटरों को ऐली मांगट की हत्या की जिम्मेदारी मिली हुई थी।
Target of gangsters after Gippy Grewal, 2023
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह हमले की पूरी तैयारी में थे। अक्तूबर में उन्होंने सिंगर पर हमले की कोशिश भी की थी पर घर में ऐली मांगट के न होने के कारण वह नाकाम रहे थे।