T20 World Cup 2026 Team India
(क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो ) नई दिल्ली
T20 World Cup 2026 Team India 20 Dec 2025: अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इस दौरान चयनकर्ताओं का एक फैसला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई, जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। गिल साउथ अफ्रीका सीरीज तक टी20 टीम के उप-कप्तान थे, ऐसे में उनका बाहर होना और अक्षर को यह जिम्मेदारी मिलना चौंकाने वाला रहा।

गिल के बाहर होते ही अक्षर पर भरोसा
टीम चयन के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस फैसले के पीछे की वजह स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि जब शुभमन गिल टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे, उस दौरान अक्षर पटेल ही उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे। ऐसे में गिल के बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने एक बार फिर अक्षर पर भरोसा जताया।
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
शुभमन टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अब वह टी20 टीम में नहीं हैं। ऐसे में किसी को यह जिम्मेदारी देनी थी। जब शुभमन टी20 नहीं खेल रहे थे, तब अक्षर पटेल उप-कप्तान थे इसलिए उन्हें दोबारा यह भूमिका सौंपी गई।

बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे के दौरान भी अक्षर पटेल ही टी20 टीम के उप-कप्तान थे। ऐसे में चयनकर्ताओं का यह फैसला निरंतरता के आधार पर लिया गया माना जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप-2026: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव
- शुभमन गिल बाहर: टीम इंडिया के आगामी टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा गया।
- अक्षर पटेल बने उप-कप्तान: गिल की जगह अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया।
- चयन का कारण: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के अनुसार, जब गिल टी20 टीम में नहीं थे, तब अक्षर ही उप-कप्तान थे; इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी दोबारा दी गई।
- हार्दिक पांड्या के बावजूद: उप-कप्तानी के लिए पांड्या का नाम चर्चा में था, लेकिन अनुभव और चोटों के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया।
- रणनीति और निरंतरता: साल 2025 की इंग्लैंड दौरे में भी अक्षर पटेल उप-कप्तान रहे थे, इसलिए चयन में निरंतरता को महत्व दिया गया।
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले संकेत: यह फैसला टीम मैनेजमेंट की रणनीति और भविष्य की योजनाओं की झलक देता है।
T20 World Cup 2026 Team India हालांकि, इस रेस में हार्दिक पांड्या का नाम भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। पांड्या एक समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप-2024 में वह टीम के उप-कप्तान थे। इसके बावजूद इस बार उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उप-कप्तानी को लेकर पांड्या के नाम पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन अंत में बाजी अक्षर पटेल के हाथ लगी।
अनुभव के बावजूद हार्दिक को नहीं मिली उप-कप्तानी
अगर अनुभव की बात करें तो हार्दिक पांड्या उप-कप्तान के लिए मजबूत विकल्प माने जा सकते थे। वह न सिर्फ टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब भी दिला चुके हैं। साथ ही टीम में उनकी जगह भी लगभग तय मानी जाती है। माना जा रहा है कि उनकी चोटों की हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और अक्षर पटेल को तरजीह दी।
टी20 वर्ल्ड कप-2026 से पहले यह फैसला टीम मैनेजमेंट की रणनीति को दर्शाता है, जिस पर आने वाले समय में सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
