
Sri Ganganagar robbery news
Sat, 08 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Sri Ganganagar robbery news(crime awaz india)Hemant Mittal दुकान से घर लौट रहे प्लाई स्टोर के मालिक पर दो बदमाशों ने मिर्च डालकर नकदी और लैपटॉप लूट लिया। उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले युवक पर भी चाकू से हमला किया गया।हनुमानगढ़ रोड स्थित चैताली एन्क्लेव में गुरुवार रात दो बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और 4 लाख रुपये नकद व एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते समय जब एक युवक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया।पुलिस के अनुसार पीड़ित गुरुशरण गोयल मनन प्लाई स्टोर का मालिक है। वह रात में दुकान बंद कर घर लौट रहा था।

इसी दौरान दो युवक पहले से पीछा करते हुए उसके पास पहुंचे और अचानक उस पर मिर्च फेंक दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उससे करीब 4 लाख रुपये और लैपटॉप छीन लिया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे सोनू नामक युवक ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सुभाष, एएसपी रघुवीर शर्मा और सीओ सिटी विशाल जांगिड़ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share