
Sri Anandpur Sahib World Class University
Sri Anandpur Sahib World Class University(crime awaz india): 25 नवंबर 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को श्री आनंदपुर साहिब में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र और ऐतिहासिक शहर में जल्द ही एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, जहाँ आधुनिक शिक्षा, रिसर्च और वैश्विक स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। सीएम मान के अनुसार, यह यूनिवर्सिटी पंजाब के युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगी और क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
