
Sirsa Illegal Weapons Seizure
Sirsa Illegal Weapons Seizure(crime awaz india): 09 Dec 2025 सिरसा पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम ने ढाबा-बुर्ज भंगू रोड पर कार्रवाई करते हुए कार सवार युवकों से तीन अवैध हथियार और 27 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम को सूचना मिली की कुछ आपराधिक किस्म के लोग कार में अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम गांव ढाबा से बुर्ज भंगू रोड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गांव बुर्ज भंगू की तरफ से एक कार आती दिखाई दी
पुलिस टीम ने कार को रोककर चालक राजीव कुमार निवासी बुर्ज भंगू की तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद हुए,जबकि साथ बैठे युवक सोनू निवासी बुर्ज भंगू की तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद हुए।
वहीं कार में पिछली सीट पर बैठे युवक विजय निवासी बुर्ज भंगू की तलाशी ली तो उसके पास से 6 कारतूस बरामद हुए, जबकि कार की पिछली सीट से 12 बोर की अवैध बंदूक व प्लास्टिक पालीथीन से 17 कारतूस बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि तीनों युवकों को मौका पर गिरफ्तार कर बरामद हथियारों के लाइसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल कर पूछताछ की जा रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
