
Shimla Drug Seizure News
Shimla Drug Seizure News(crime awaz india): शिमला, 17 नवंबर 2025 राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चिट्टा तस्करी के आरोप में तीन युवकों को पकड़ा जिनमें दो हरियाणा के अंबाला जिले के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से चिट्टा भी बरामद किया गया है।शनिवार शाम एसआईयू शिमला के एएसआई सुशील कुमार नियमित गश्त और जांच के लिए लोअर खलीनी स्थित वर्मा कॉटेज के पास फौजी शॉप क्षेत्र में मौजूद थे।
इसी दौरान उन्हें संदिग्ध गतिविधि दिखी और मौके पर पकड़े गए तीन युवकों की तलाशी लेने पर 6.910 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है, उनमें पहला रजत कुमार (30) और दूसरा शुभम घई (29) जिला अंबाला (हरियाणा) के रहने वाले हैं।

तीसरा आरोपी कमलेश वर्मा (25) रामपुर, जिला शिमला का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी नशे की खेप शिमला क्षेत्र में सप्लाई करने आए थे।
एसआईयू टीम ने बरामद नशे को कब्जे में लेकर थाना न्यू शिमला में तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करवाया। आरोपियों के मोबाइल फोन और संपर्कों की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share