
Shashi Tharoor praises PM Modi speech
18 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Shashi Tharoor praises PM Modi speech(crime awaz india): नई दिल्ली 19 नवंबर 2025 कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिर सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने मंगलवार को छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की सोशल मीडिया पर तारीफ की। थरूर ने पीएम के उस दृष्टिकोण का समर्थन किया जिसमें भारत की संस्कृति को संवारने और बढ़ाने की बात कही गई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रुख में बदलाव
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कांग्रेस नेता के सुर बदले नजर आ रहे हैं। विपक्षी सांसद होने के बावजूद वह अक्सर सार्वजनिक मंचों पर पीएम मोदी और सरकार के फैसलों की सराहना करते दिखाई देते हैं। इस बार भी उन्होंने पीएम की तारीफों के पुल बांधे हैं, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
दासता की मानसिकता को छोड़ने की राह
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी देश को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब महज एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था नहीं है, बल्कि दुनिया के सामने एक मिसाल बन चुका है।
इमोशनल अंदाज़ की तारीफ़
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि पीएम मोदी पर हमेशा चुनावी मोड में रहने का आरोप लगता है, लेकिन लोगों की समस्याओं पर बात करते हुए वह इमोशनल मोड में रहते हैं। थरूर के अनुसार, मैकाले की 200 साल पुरानी विरासत और गुलामी की सोच पर प्रहार करना पीएम के पूरे भाषण का सबसे दिलचस्प हिस्सा था।
जुकाम होने के बावजूद थरूर पहुँचे कार्यक्रम में
उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने संबोधन में आर्थिक दृष्टिकोण के साथ-साथ संस्कृति, भाषाओं और ज्ञान प्रणाली को गौरवपूर्ण तरीके से संवारने की हुंकार भरी। थरूर ने बताया कि खांसी और जुकाम होने के बावजूद वह इस खास मौके पर दर्शकों के बीच बैठकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे।
बीजेपी नेताओं के साथ मौजूद नजर आए
गौरतलब है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान शशि थरूर विपक्षी खेमे के बजाय बीजेपी नेताओं के साथ बैठे थे। उनके एक तरफ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद थे और दूसरी तरफ पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद मौजूद थे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share