
Sharda Syphon river accident
Sharda Syphon river accident(crime awaz india): 26 नवंबर, 2025: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जहाँ शादी से लौट रही तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खोकर शारदा सायफन नदी में समा गई।
इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में बचा लिया गया है। हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त नींद की झपकी आना बताई जा रही है।
खुशियों से भरा समारोह देखते-देखते गम में बदल गया।
यह हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज के पास उस समय हुआ, जब लखीमपुर में शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार में बैठे छह लोग बहराइच की ओर जा रहे थे। लगभग रात 12 बजे शारदा सायफन के पास ड्राइवर को झपकी लग गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नदी के गहरे हिस्से में गिर गया।
ड्राइवर किसी तरह जीवित बच गया, जबकि बाकी पाँच लोगों की जान नहीं बच सकी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और तेजी से रेस्क्यू शुरू कराया। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने ड्राइवर बबलू को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहाँ उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। लेकिन कार में मौजूद बाकी पाँच लोग—जितेंद्र, घनश्याम, लालजी, अजीमुल्ला और सुरेंद्र—गहरे पानी में डूबने से जान नहीं बचा सके।
सभी मृतक बहराइच के रहने वाले थे।
सभी मृतक बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
