
Shambhu Border Farmers Protest
14 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Shambhu Border Farmers Protest(crime awaz india):राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों की ओर से शंभू बैरियर तक रोष मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद वे दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंजाब-हरियाणा सीमा पर पटियाला जिले के शंभू बॉर्डर पर फिर से किसान जुटने लगे हैं। पंजाब से किसान बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर के रास्ते दिल्ली की ओर कूच करने आ रहे हैं।
शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कौमी इंसाफ मोर्चे के नेताओं को रोक दिया है। बड़ी संख्या में किसान नेता और कौमी इंसाफ मोर्चे के नेता गुरचरण सिंह हवारा के साथ पहुंचे। बड़ी संख्या में बसें पंजाब से आ रही हैं। हवारा ने बयान दिया है कि उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और बड़ी संख्या में वाटर कैनन की गाड़ियां और पुलिस बल यहां मौजूद है।

उन्होंने कहा कि सभी नाकों पर काफी लोगों को रोका गया है।इसी साल फरवरी में किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने किसानों के मोर्चे को शंभू बॉर्डर से हटाकर हाईवे को एक साल बाद खोला गया था। पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के अस्थायी टैंटों को उखाड़ फेंका था। ऐसे में एक बार फिर से किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंच कर दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा और किसान संगठनों की ओर से शुक्रवार को शंभू बैरियर तक रोष मार्च निकाला जाएगा, जिसके बाद वह दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता रणजीत सिंह सवाजपुर ने बताया कि जेलों में बंद बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
किसान लाडोवाल टोल प्लाजा पर जमा होंगे
दोआबा और माझा की तरफ के किसान लाडोवाल टोल प्लाजा पर इकट्ठा होकर आगे के लिए कूच करेंगे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share