Scrap Market Fire in Faridabad
क्राइम आवाज़ इंडिया
फरीदाबाद 24 Dec 2025 के गौछी गांव के पास कबाड़ी मार्केट में आग लगने से लाखों का स्क्रैप जल गया। मुजेसर थाना क्षेत्र के जीवन नगर में स्थित गोदामों में गत्ते, फोम, थर्माकोल आदि जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे आसपास के इलाकों में धुएं का माहौल बन गया।

एनआईटी फायर स्टेशन के अधिकारी सुखविंदर यादव ने बताया कि जीवन नगर भाग-दो स्थित कबाड़ी गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर विभाग के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से उठे धुएं से आसपास की कालोनियों में भी घुटन का माहौल बन गया। हालांकि आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
