
SBI OnlineSBI YONO Lite update
SBI OnlineSBI YONO Lite update(crime awaz india): नई दिल्ली, 15 नवंबर, 2025 देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी डिजिटल सेवाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बैंक ने घोषणा की है कि 30 नवंबर 2025 के बाद, OnlineSBI (ऑनलाइनएसबीआई) और YONO Lite (योनो लाइट) ऐप्स पर mCash के जरिए पैसे भेजने और क्लेम करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी। इस फैसले का असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो सिर्फ मोबाइल नंबर या ईमेल से पैसे भेजते थे।
mCASH क्या था, और क्यों बंद हो रहा है
mCash (एमकैश) SBI (एसबीआई) की एक खास सुविधा थी, जिसकी मदद से बैंक के इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) यूजर, बिना लाभार्थी (beneficiary) जोड़े, सिर्फ रिसीवर (receiver) का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी (email ID) डालकर पैसे भेज सकते थे।

पैसे भेजने पर रिसीवर को SMS (एसएमएस) या ईमेल के जरिए एक सिक्योर लिंक (secure link) और 8-डिजिट का पासकोड (passcode) मिलता था, जिससे वह पैसे अपने किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता था।
1 दिसंबर से क्या होगा असर
1 दिसंबर 2025 से ग्राहक बिना बेनिफिशरी रजिस्ट्रेशन (beneficiary registration) के इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। SBI (एसबीआई) ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ग्राहक फंड ट्रांसफर (fund transfer) के लिए अब UPI (यूपीआई), IMPS (आईएमपीएस), NEFT (एनईएफटी) और RTGS (आरटीजीएस) जैसे अन्य सुरक्षित तरीकों का उपयोग करें।
अब क्या हैं विकल्प
mCash (एमकैश) यूजर्स अब UPI (यूपीआई) के जरिए आसानी से पैसे भेज सकते हैं।
- इसके लिए ग्राहक बैंक के BHIM SBI Pay (भीम एसबीआई पे) ऐप या अन्य UPI (यूपीआई) ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऐप खोलकर ‘Pay’ (पे) विकल्प चुनें।
- VPA (वीपीए) (यूपीआई आईडी), अकाउंट-IFSC (आईएफएससी) या QR (क्यूआर) कोड में से एक ऑप्शन चुनें।
- डिटेल (detail) भरें, डेबिट अकाउंट (debit account) सिलेक्ट करें और अपना UPI PIN (यूपीआई पिन) डालकर पेमेंट (payment) कंफर्म करें।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share