Breaking सऊदी अरब में बड़ा हादसा 42 भारतीय नागरिकों की जान गई

Manu Thakur
3 Min Read

Saudi Arabia Bus Accident

Saudi Arabia Bus Accident(crime awaz india): नई दिल्ली रियाद, 17 नवंबर, 2025 : सऊदी अरब (Saudi Arabia) में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। उमरा के पवित्र सफर से लौट रहे भारतीय तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है। यह दर्दनाक हादसा भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मुफ़रीहाट इलाके में उस समय हुआ जब मक्का से मदीना जा रही बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई।

Saudi Arabia Bus Accident:43 यात्रियों में से बस एक ही व्यक्ति ज़िंदा बच पाया

मीडियावन की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी 42 लोग भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे। बस में कुल 43 यात्री सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक ही व्यक्ति बच सका है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि डीजल टैंकर से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।

उमराह के बाद जायरीन मदीना के लिए रवाना हुए थे

जानकारी के मुताबिक, ये सभी तीर्थयात्री मक्का में उमराह की रस्में पूरी कर चुके थे और ज़ियारत (Ziyarat) (अनुष्ठान) के लिए मदीना (Medina) जा रहे थे। रात का समय होने के कारण, बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे और उन्हें हादसे का कोई अंदाजा भी नहीं हुआ।

भारतीय दूतावास ने सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किया

इस हादसे के बाद, सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्‍य दूतावास (Indian Consulate) ने एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किया है। टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) इस प्रकार है: 8002440003

भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने कहा कि 24 घंटे चलने वाला एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और वे स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं।

जांच जारी

सऊदी अधिकारियों ने अभी तक हताहतों की सही संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हज और उमराह मंत्रालय (Haj and Umrah Ministry) तथा ट्रैवल एजेंसी (travel agency) ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

आपातकालीन टीमें (Emergency teams) राहत कार्यों में लगी हुई हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *