
Sasaram Station Woman Suicide Attempt
Sasaram Station Woman Suicide Attempt(crime awaz india): 17 Nov 2025सासाराम स्टेशन पर दून एक्सप्रेस के सामने एक मानसिक रूप से परेशान महिला कूद गई जिससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला अपने पति के साथ हरिद्वार इलाज के लिए जा रही थी। ट्रेन के आते ही उसने यह कदम उठाया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और बेहतर इलाज के लिए पटना रिफर कर दिया गया। इस घटना के कारण ट्रेन लगभग दस मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
(रोहतास)। ट्रेन संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस के सासाराम स्टेशन पर प्रवेश करते समय एक महिला यात्री इंजन के सामने सोमवार को कूद गई। ट्रेन के आगे आने से महिला की दोनों पैर कट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल 50 वर्षीय महिला इंदु देवी बैजला गांव निवासी बताई जाती है।
बताया जाता है कि महिला अपने पति अमरजीत कुमार के साथ हरिद्वार जाने के लिए स्टेशन पर आई थी। मानसिक रूप से बीमार महिला इलाज के लिए हरिद्वार जाने वाली थी। इसी दौरान स्टेशन पर ट्रेन के आते ही वह दून एक्सप्रेस के इंजन के आगे कूद गई।

महिला ट्रेन के इंजन के सामने कूद गई
आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर प्रवेश करते समय लोको पायलट के द्वारा वॉकी टॉकी पर सुबह 07:26 बजे सूचना दी गई कि एक महिला इंजन के आगे कूद गई है।
सूचना पर ऑन ड्यूटी अधिकारी एएसआई दिनेश्वर राम, प्रधान आरक्षी अजीज खान और पोर्टर अनिल कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल जीआरपी कार्यालय के पास पहुंचकर ट्रेन के नीचे बीचों- बीच पड़ी महिला जिसका दोनों पैर घुटने के ऊपर से कट गए हैं, तत्काल प्लेटफार्म के विपरीत तरफ से ट्रेन के नीचे से निकाला कर सदर अस्पताल पहुंचा गया।
मौके पर महिला के पति भी मौजूद थे
मौके पर घायल महिला के पति भी मौजूद था। बताया कि उसकी पत्नी कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इलाज के लिए हरिद्वार ले जा रहे थे । ट्रेन के कोच संख्या ए-1, बर्थ संख्या 5,6 पीएनआर संख्या 6821467392 पर सासाराम से हरिद्वार जाने का यात्रा टिकट था।
कोच संख्या ए-1 की तरफ जाने की क्रम में वह जैसे आगे बढ़े तो उनकी पत्नी अचानक इंजन के सामने जाकर कूद गई। महिला को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर सासाराम में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना के लिए रेफर कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के कारण दून एक्सप्रसे दस मिनट तक सासाराम स्टेशन पर खड़ी रही।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share