
Sarabjit Kaur turns Noor Hussain Pakistan
Sarabjit Kaur turns Noor Hussain Pakistan(crime awaz india): अमृतसर/लाहौर, 15 नवंबर, 2025 : श्री गुरु नानक देव जी (Sri Guru Nanak Dev Ji) के प्रकाश पर्व के संबंध में 4 नवंबर को पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे से ‘फरार’ हुई महिला के मामले में आज (शनिवार) एक बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब के कपूरथला की रहने वाली इस महिला, सरबजीत कौर के बारे में दावा किया जा रहा है कि उसने पाकिस्तान (Pakistan) में इस्लाम कबूल कर एक स्थानीय व्यक्ति से निकाह कर लिया है।
सरबजीत कौर का नया नाम ‘नूर हुसैन’, सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस दावे की पुष्टि के तौर पर, पाकिस्तान के शेखूपुरा (Sheikhupura) की एक मस्जिद जारी एक कथित निकाह सर्टिफिकेट की कॉपी भी सामने आई है। सर्टिफिकेट (certificate) में दावा किया गया है कि सरबजीत कौर (Sarabjit Kaur) ने अपनी सहमति से धर्म बदलकर अपना नया नाम ‘नूर हुसैन’ (Noor Hussain) रख लिया है और एक मौलवी (Maulvi) से निकाह पढ़वाया है।

जत्थे के साथ भारत वापस नहीं लौटीं
सरबजीत कौर (Sarabjit Kaur) (निवासी गांव अमैनीपुर, कपूरथला) 4 नवंबर को 1932 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ अटारी बॉर्डर (Attari border) के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) गई थीं।
यह जत्था 10 दिनों की यात्रा के बाद शुक्रवार (14 नवंबर) को भारत वापस लौटा, लेकिन सरबजीत कौर जत्थे के साथ वापस नहीं आईं और ‘फरार’ पाई गईं।
मिग्रेशन फॉर्म पर दी थी ‘अधूरी’ जानकारी
यह मामला इसलिए भी संदिग्ध है, क्योंकि 4 नवंबर को पाकिस्तान जाते समय, सरबजीत कौर ने पाकिस्तानी इमिग्रेशन फॉर्म पर अपनी जानकारी अधूरी भरी थी।
उन्होंने फॉर्म (form) में न तो अपनी राष्ट्रीयता (nationality) का जिक्र किया था और न ही अपना पासपोर्ट नंबर दिया था। इस घटना के बाद से ही भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसियां (intelligence agencies) महिला के पुराने लिंक (links) खंगालने में जुट गई थीं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share