लुधियाना :Route Divert. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना में ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना लांच करने आ रहे हैं जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा धनानसू में 10 दिसम्बर को की जा रही रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किए हैं
Route divert in Punjab 2023
रैली के चलते समराला चौक से कोहाड़ा रोड, साहनेवाल से कोहाड़ा रोड, नीलों से कोहाड़ा /धनानसू रोड, दक्षिण बाईपास रोड पर ट्रैफिक प्रभावित होगा। पुलिस ने लोगों को आज के दिन इन सड़कों पर जाने से गुरेज करने हुए वैकल्पिक रूटों पर जाने की अपील की है।
पुलिस द्वारा बनाए गए डायवर्सन प्वाइंट
-समराला चौक से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक शेरपुर चौक से दोराहा नीलो से होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जा सकेगी।
-साहनेवाल चौक से कोहाड़ा की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को नीलों से कटानी, भैणी साहिब होते हुए कोहाड़ा, माछीवाड़ा रोड की तरफ भेजा जाएगा।
-चंडीगढ़ रोड से लुधियाना शहर की आने वाली ट्रैफिक को नीलो नहर से दोराहा बाईपास के माध्यम से लुधियाना शहर में भेजा जाएगा।

-माछीवाड़ा की तरफ से आने वाली ट्रैफिक को नीलों से दोराहा होते हुए साहनेवाल पुल के माध्यम से लुधियाना शहर में दाखिल होना पड़ेगा।
-टिब्बा नहर पुल व डेहलों साइड से आने वाली ट्रैफिक को दोराहा बाईपास से दिल्ली हाईवे या दोराहा, नीलो रोड के माध्यम से आगे भेजा जाएगा।
-वेरका कट से टिब्बा नहर पुल की तरफ जाने वाली आम ट्रैफिक को भारत नगर चौक व जगराओं पुल से भेजा जाएगा।
-रामगढ़ चौक पर समराला चौक साइड से आने वाली ट्रैफिक लुधियाना एयरपोर्ट रोड होते हुए दिल्ली हाईवे द्वारा भेजी जाएगी।

Read more News about Route divert