युवाओं में हार्ट अटैक 10 साल में 4 गुना बढ़ा 30-35 साल के युवकों में नसें ब्लॉक

Manu Thakur
4 Min Read

Rising Heart Attack Cases Among Youth 2025(crime awaz india): 03 Dec 2025 युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं में भी दिल की नसों में ब्लॉकेज मिल रही है। चिकित्सकों के अनुसार मानसिक तनाव शराब का सेवन और अनियमित जीवनशैली इसके मुख्य कारण हैं। मधुमेह रोगियों में इसका खतरा और भी अधिक है। 2015 से युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में चार गुना वृद्धि हुई है

स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग में 35 वर्षीय युवक की छाती में असहनीय पीड़ा हो रही थी। पहले तो ईसीजी करके रिपोर्ट देखी गई, उसके बाद एंजियोग्राफी हुई तो दिल की तीनों नसों में ब्लॉकेज मिला।

ऐसा ही हाल 39 वर्षीय एक अन्य युवक में मिला। दूसरे युवक की दो नसों में ब्लॉकेज रहा। पिछले 10 दिनों में आए इन दोनों मामलों ने हृदयाघात (हार्ट अटैक) के बड़े दुष्प्रभावों की ओर संकेत किया है। बेतहाशा मानसिक तनाव और एल्कोहल के बढ़ते सेवन से स्थिति साल दर साल गंभीर हो रही है।

Rising Heart Attack Cases Among Youth 2025 हृदयाघात पहले तो 50 साल की अवस्था के बाद होने की आशंका रहती थी। अब 30-32, 40 साल के लोग इस गंभीर बीमारी की जद में आ रहे हैं। मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इस तरह के मामले महीने में औसत चार, टीबी सप्रू चिकित्सालय बेली अस्पताल में औसत दो और मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय ‘काल्विन’ में हर महीने एक या दो युवक हृदयाघात से पीड़ित लाए जा रहे हैं।

ये ऐसे युवक हैं जिनकी दो या तीनों ही नसें ब्लॉक पाई जा रही हैं। काल्विन अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में छाती में दर्द से कराहते हुए 38 वर्षीय मरीज को पिछले सप्ताह परिवार के लोग एंबुलेंस से लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते ही स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

मधुमेह वाले लोगों को ज्यादा खतरा

Rising Heart Attack Cases Among Youth 2025 मधुमेह अब बच्चों और युवाओं में भी होने लगा है। हृदयाघात और इसमें दो या तीनों ही नसों में ब्लॉकेज का खतरा ऐसे ही लोगों में ज्यादा रहता है। अस्पतालों में लाए जा रहे ज्यादातर मरीजों में पहले से मधुमेह होने की जानकारी मिल रही है। नियमित दवा का सेवन न होने और समय पर जांच न कराने का दंश भुगतना पड़ रहा है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *