
Red Fort terror blast Delhi
Red Fort terror blast Delhi(crime awaz india):नई दिल्ली, 13 नवंबर, 2025 दिल्ली में 10 नवंबर को हुए लाल किला कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस के हाथ लगे नए CCTV फुटेज से पता चला है कि ‘फिदायीन’ हमलावर डॉक्टर उमर नबी (Dr. Umar Nabi) धमाके से पहले तुर्कमान गेट और निजामुद्दीन दरगाह पहुंचा था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उमर वहां किसी से मिलने गया था या सिर्फ दरगाह में मत्था टेकने
दरगाह में सिर्फ 30 मिनट लेकिन पार्किंग में गुज़ारे पूरे 3 घंटे
पुलिस को निजामुद्दीन दरगाह का जो फुटेज मिला है, उसमें वह दरगाह में जाते हुए दिखा है। वह वहां करीब आधा घंटा रुका और फिर बाहर निकल गया। इसके अलावा, पुलिस टीम तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही भी जांच करने पहुंची है, क्योंकि उमर का CCTV वहां भी मिला है।

जांच में यह भी सामने आया है कि डॉ. उमर ने धमाके से पहले अपनी Hyundai i20 कार को सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ा रखा था।
पार्किंग की एक खामोश जगह में छुपी कार न कैमरा, न सबूत
CCTV फुटेज से पता चला कि वह सोमवार (10 नवंबर) दोपहर 3:19 बजे कार लेकर पार्किंग में अकेले दाखिल हुआ था और शाम 6:25 बजे (ब्लास्ट से ठीक 27 मिनट पहले) वहां से निकला।
आशंका जताई जा रही है कि उमर पहले भी इस पार्किंग में आया है, क्योंकि उसने अपनी कार को ऐसी जगह पार्क किया था, जहां CCTV कैमरा नहीं था। (हालांकि, पार्किंग के एंट्री और एग्जिट गेट पर वह कैमरे में कैद हो गया)
यू-टर्न लेते ही उड़ गई कार धमाके से
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग से निकलने के बाद, उमर कार लेकर नेताजी सुभाष मार्ग से जामा मस्जिद (Jama Masjid) और लाल किला के सामने से होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर गया।
वहां से उसने यू-टर्न लिया और वापस लाल किला के पास आया। यहीं पर, लाल बत्ती (red light) के पास, धीमी गति से चलती कार में भीषण धमाका हो गया। पुलिस ने इन सभी फुटेज को जब्त कर लिया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share