
Red Fort blast aftermath Delhi threat
Red Fort blast aftermath Delhi threat(crime awaz india): नई दिल्ली, 18 नवंबर, 2025 लाल किला ब्लास्ट के बाद दिल्ली पहले से ही हाई अलर्ट पर है। इसी बीच आज (मंगलवार) राजधानी की चार प्रमुख अदालतों और दो CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के नाम से आए एक ईमेल के जरिए भेजी गई है। घटना के बाद सभी छह परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जांच टीमें सघन तलाशी में जुटी हैं।

4 अदालतों और 2 स्कूलों को बम धमाके की मिली चेतावनी
धमकी भरा यह ईमेल दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court), पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court), तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) और रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) को भेजा गया है।
अदालतों के अलावा, द्वारका (Dwarka) और प्रशांत विहार (Prashant Vihar) स्थित दो CRPF (सीआरपीएफ) स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया धमकी भरा ईमेल मिला
सूत्रों के मुताबिक, अदालत (court) परिसरों को भेजे गए धमकी भरे संदेश में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि कोर्ट कैंपस में बड़ा धमाका हो सकता है। लाल किला (Red Fort) ब्लास्ट के बाद, सुरक्षा एजेंसियांऐसी किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ले रहीं। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड (dog squads) के साथ सभी कैंपस में बम की तलाश शुरू कर दी गई।
पटियाला हाउस कोर्ट में आज होने वाली है अहम पेशी
यह धमकी इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि दिल्ली ब्लास्ट (Delhi blast) के दूसरे आरोपी की आज पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेशी भी है। पुलिस ने सभी कोर्ट परिसरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
(खबर लिखे जाने तक पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध (suspicious) नहीं मिला था।)
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share