फरीदकोट: Recovery of three dead bodies.शादी की खरीदारी करने के लिए घर से निकले दो भाइयों के शव मिलने के बाद तीसरे लापता भाई का शव भी पुलिस ने शुक्रवार को नहर से बरामद कर लिया था। दो भाइयों के शव बुधवार को नहर से बरामद हो गए थे। तीन भाइयों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मृतकों में दो सगे भाई थे, जबकि एक युवक रिश्तेदार था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Recovery of three dead bodies in Punjab 2023
तीनों शव मिलने के बाद बड़े ही दुखी माहौल में तीनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मौके की तस्वीर इतनी दुखद थी कि हर किसी की आंखों से आंसु बह रहे थे। तीनों भाइयों के सिर पर सहरा बांध कर उनका अंतिम संस्कार किया गया। युवकों की मांओं के अपने बेटों के लिए निकले शब्द सुनकर हर किसी का कलेजा फट रहा था।
बता दें कि कुछ दिन पहले फरीदकोट के गांव झाड़िवाला के रहने वाले 3 भाई जो अपने चचेरे भाई की शादी पर जाने के लिए फिरोजपुर में शॉपिंग करने निकले थे। इनका मोटरसाइकिल फिरोजपुर-फरीदकोट रोड पर नहर के किनारे खस्ता हाल में बरामद हुआ था। आशंका जताई जा रही थी कि किसी वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों युवकों की तलाश की जा रही थी।