चंडीगढ़ में 127 लोगों से 4.5 करोड़ की ठगी दो महीने में नौ बार जमानत खारिज

Manu Thakur
4 Min Read

Ravinder Singh Immigration Scam Chandigarh

17 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )

Ravinder Singh Immigration Scam Chandigarh(crime awaz india): चंडीगढ़ में एक व्यक्ति पर 127 लोगों से साढ़े चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोपित की जमानत याचिका पिछले दो महीनों में नौ बार खारिज हो चुकी है। हाल ही में उसने चंडीगढ़ जिला अदालत में जमानत अर्जी दायर की जिसमें सरकारी वकील ने कई ऐसे पक्ष रखे जिससे कोर्ट को पता चला कि आरोपित आदतन अपराधी है और उस पर ठगी के दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। विदेश भेजने के नाम पर 127 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके एक आरोपित की पिछले दो महीने में नौ बार जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।

आरोपित 37 वर्षीय रविंदर सिंह उर्फ रवि साब है, जिसने सेक्टर-17 में बीबी काउंसिल के नाम पर एक इमिग्रेशन कंपनी चला रखी थीरवि लोगों को वीजा लगवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये वसूल लेता था। बाद में न तो उनका वीजा लगता था और न ही उनके रुपये लौटाए जाते थे। ऐसे में पुलिस के पास आरोपित के खिलाफ कई शिकायतें आ रही थीं जिसके आधार पर उसे सेक्टर-17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था

हाल ही में उसने चंडीगढ़ जिला अदालत में जमानत अर्जी दायर की, जिसमें सरकारी वकील ने कई ऐसे पक्ष रखे जिससे कोर्ट को पता चला कि आरोपित आदतन अपराधी है और उस पर ठगी के दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।आरोपित पर 14 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें 127 पीड़ित है और वह उनसे 4.58 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। ऐसे में जज ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा कि आरोपित अगर जेल से बाहर आया तो वह गवाहों पर दबाव बना सकता है।

चंडीगढ़ में दर्ज ठगी के मामले (सेक्टर-17 थाना)

एफआईआर 80/2023 24 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹90 लाख

एफआईआर 136/2023 1 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹8.80 लाख

एफआईआर 137/2023 1 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹7.43 लाख

एफआईआर 139/2023 1 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹2.65 लाख

एफआईआर 96/2023 8 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹35 लाख

एफआईआर 115/2024 7 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹14.37 लाख

एफआईआर 158/2024 16 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹75 लाख

एफआईआर 190/2024 17 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹80.63 लाख

एफआईआर 150/2024 40 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹90 लाख

एफआईआर 4/2025 1 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹14.25 लाख

एफआईआर 34/2025 3 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹6.26 लाख

एफआईआर 36/2025 3 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹13.61 लाख

एफआईआर 43/2025 3 शिकायतकर्ता, कुल ठगी ₹8 लाख

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *