
Rana Balachauria Murder Case
Rana Balachauria Murder Case(crime awaz india): चंडीगढ़,17 दिसंबर 2025 मोहाली में हुए चर्चित राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दे कि आज एसएएस नगर पुलिस ने तरनतारन के नौशहरा पन्नुआं के रहने वाले आरोपी हरपिंदर उर्फ मिडडू को इस मामले में मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हुए
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच फायरिंग हुई, जिसमें आरोपी मिडडू गोली लगने से घायल हो गया है। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, आरोपी का पीछा करते समय पुलिस टीम के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है।
पंजाब पुलिस ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी साझा की
पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल (ट्वीट) के जरिए इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी हरपिंदर मिडडू एक पुराना अपराधी है। उसका गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह पहले भी कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
