Raj Malhotra’s IAS ने पंजाब के SC, BC और EWS छात्रों के लिए खास स्कॉलरशिप शुरू की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

Manu Thakur
3 Min Read

Raj Malhotra IAS Scholarship

15 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )

Raj Malhotra IAS Scholarship(crime awaz india): चंडीगढ़, 14 नवंबर, 2025 चंडीगढ़ के प्रमुख सिविल सेवा (IAS और PCS) तैयारी संस्थान, Raj Malhotra’s IAS, ने पंजाब के लिए एक ‘लैंडमार्क स्पेशल स्कॉलरशिप टेस्ट’ की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप (scholarship) टेस्ट पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। यह पहल श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस (350th anniversary of Martyrdom) को समर्पित है।

गुरु साहिब की परंपरा को दिया सम्मान

संस्थान ने कहा कि गुरु साहिब का बलिदान धार्मिकता, समानता और आस्था की स्वतंत्रता का प्रतीक है। इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम का उद्देश्य उनकी विरासत को सम्मान देना और राज्य भर के विभिन्न पृष्ठभूमि के भावी सिविल सेवकों को सशक्त बनाना है।

हर हलके से 25 छात्र, कुल मिलाकर 2,925 स्कॉलरशिप

इस पहल के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 25 छात्रों को स्कॉलरशिप (scholarship) दी जाएगी जिनका श्रेणी-वार (category-wise) चयन इस प्रकार होगा

  1. 5 अनुसूचित जाति (SC) छात्र

2. 5 पिछड़ा वर्ग (BC) छात्र

3. 5 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) छात्र

  1. 5 लड़कियां (ओपन कैटेगरी)
  2. 5 मेधावी छात्र (ओपन कैटेगरी)

(इस तरह सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2,925 छात्र इस स्कॉलरशिप (scholarship) के लिए चुने जाएंगे।)

75% फीस की मिलेगी सहायता

प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को राज मल्होत्रा आईएएस (Raj Malhotra’s IAS) द्वारा दी जाने वाली आईएएस/पीसीएस (IAS/PCS) कोचिंग (ऑनलाइन या ऑफलाइन) पर 75% फीस सहायता (fee assistance) मिलेगी।

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)

  1. आवेदक पंजाब (Punjab) का वास्तविक निवासी होना चाहिए (पंजीकृत मतदाता)।
  2. न्यूनतम आयु (Minimum age) 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. किसी भी स्ट्रीम (stream) में ग्रेजुएशन (graduation) का पहला वर्ष (first year) पास किया होना चाहिए।

कैसे करें रजिस्टर? (How to Register)

इच्छुक उम्मीदवार व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर 98147 11661 पर “Hind di Chaadar” (हिंद दी चादर) लिखकर भेजकर रजिस्टर (register) कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

स्कॉलरशिप टेस्ट (Scholarship Test) प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र (constituency) में अलग-अलग आयोजित किया जाएगा, और चयन (selection) सख्ती से उपरोक्त श्रेणियों के अनुसार ही किया जाएगा। पंजीकृत (Registered) उम्मीदवारों को टेस्ट के शेड्यूल (schedule), स्थान (venue) और सिलेबस (syllabus) के बारे में विस्तृत जानकारी भेज दी जाएगी।

Media Contact:

Raj Malhotra’s IAS, Chandigarh
Phone: 98147 11661 (WhatsApp)
Email: info@rajmalhotraias.com
Website: www.rajmalhotraias.com

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *