
Rahul Gandhi News
Rahul Gandhi News(crime awaz india) सोनीपत 07 Nov 2025 की राई विधानसभा की वोटर लिस्ट में मृत और शादीशुदा महिलाओं के नाम भी हैं। मतदाताओं ने फोटो और नाम में गलतियां बताईं हैं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप के बाद राई विधानसभा सीट चर्चा में है। पड़ताल में मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।
मृत महिला से लेकर वर्षों पहले शादी कर चुकी महिलाओं के नाम भी अब तक सूची से नहीं कटे हैं। कई ऐसे मतदाता भी हैं जो नाम कटने के कारण विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सके।(Rahul Gandhi News)राहुल गांधी ने बुधवार को जिन 22 वोटों का जिक्र किया उनमें से 15 मतदाताओं के पहचान पत्रों में फोटो सही मिला है। हां, वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हैं।

मुरथल की जिस मतदाता गुनिया का नाम सूची में है उस पर ब्राजील मॉडल का फोटो लगा है। हालांकि, गुनिया का करीब चार साल पहले निधन हो चुका है। इसी तरह अकबरपुर बारोटा की सरोज का नाम भी मतदाता सूची में है। सरोज का करीब 20 साल पहले भिवानी जिले में विवाह हो चुका है। सरोज वहीं मतदान करती हैं।
सास बोली: हमें नहीं पता बहू का नाम वोटर लिस्ट में है Rahul Gandhi News http://crimeawaz.in
मुरथल गांव की मुन्नी ने बताया कि उनके बेटे विनोद की पत्नी गुनिया का 1 मार्च 2022 को निधन हो चुका है। बहू का नाम मतदाता सूची में है यह उन्हें आज ही पता चला है।
कांग्रेसियों ने पहले बनाया वीडियो, राहुल ने किया साझा
Rahul Gandhi Newsमलिकपुर गांव की अंजली त्यागी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाला था लेकिन विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। चुनाव के कुछ समय बाद नया मतदाता कार्ड जारी हो गया। करीब दो माह पहले कांग्रेस के कुछ लोगों ने आकर वोट कटने की बात बताकर उनका वीडियो बनाया। बाद में पता चला राहुल गांधी की तरफ से जारी सूची में उनका फोटो है।

सरोज की शादी 24 साल पहले हुई
बारोटा गांव की रानी ने बताया कि उनकी बहन सरोज की शादी साल 2001 में भिवानी जिले में हुई थी। तब से वह वहीं रह रही हैं और उनका परिवार भिवानी में ही वोट डालता है। उन्हें नहीं पता कि सरोज का नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं।
मतदाता सूची में फोटो और नाम में गड़बड़ी
पड़ताल में पता चला कि कुछ मतदाताओं के नाम और पते बदल गए हैं, जबकि फोटो सही हैं। मलिकपुर की अंजलि, अकबरपुर बारोटा की सरोज और बिमला, तथा खेड़ी मनाजात की स्वीटी के मामलों में पहचान पत्र में फोटो सही है, लेकिन सूची में फोटो गलत है।
मामले की जांच जरू
मलिकपुर गांव के अजय त्यागी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में परिवार के साथ वोट डाला था। विधानसभा चुनाव में दिल्ली से गांव आने पर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। बाद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए वे वापस दिल्ली चले गए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से नाम कटने की जांच होनी चाहिए।
गुदराना मकान नंबर-150 में 66 वोटर, कोई नहीं रहता
पलवल जिले के गुदराना गांव का मकान नंबर-150 पिछले दो दिन से चर्चा में है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस मकान में 66 वोटर हैं। यह घर भाजपा से जुड़े जिला परिषद उपाध्यक्ष उमेश गुदराना का है। पड़ताल में पता चला कि यह मकान साल 1993 का है। एक एकड़ में फैले परिसर में कुल 6 कमरे हैं। इस घर में फिलहाल कोई नहीं रहता परिवार पास के घरों में रहता है और यह घर बैठकों के लिए इस्तेमाल होता है।
उमेश गुदराना ने दी सफाई
उमेश गुदराना ने कहा कि राहुल गांधी गलत जानकारी दे रहे हैं। उनके परिवार में करीब 150 वोटर हैं और सभी का मकान नंबर 150 ही है। उन्होंने परिसर में 18 वोटर को दिखाकर सबूत भी पेश किया। कुछ परिवार वाले गंगा स्नान के लिए बाहर गए हुए हैं।
सुरेश गुदराना ने परिवार का हाल बताया
उमेश के चाचा सुरेश गुदराना ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां यहां रहती हैं। उनके पिता 4 भाई थे अब 9 भाई हैं। परिवार में करीब 200 सदस्य हैं, जिनमें से 150 वोटर हैं और सभी का मकान नंबर 150 है। सुरेश गुदराना ने कहा कि वह 60 साल से यहां रहते हैं। पहले यह कृषि भूमि थी उनका परिवार पास के सिंहा गांव से यहां आया था। अब चार पीढ़ियां एक साथ रहती हैं।
बीएलओ ने वोटर लिस्ट का तरीका बताया
गांव गुदराना के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) थान सिंह ने बताया कि पुराने समय से ही वोटर सूची में मकान का एक ही नंबर लिखा गया है। इसी कारण नए वोटरों में भी पुराने मकान नंबर का रेफरेंस लिया गया। आयोग की तरफ से 10 से ज्यादा वोट पर फिजिकल वेरिफिकेशन का कोई निर्देश नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकारी प्रक्रिया का पालन किया है।
नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही हमारा W/A चैनल फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
facebook.com/crimeawaz.inhttp://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share