Miss Pooja के साथ चार्टबस्टर गाना गाने वाले पंजाबी सिंगर का आकस्मिक निधन।

Manu Thakur
2 Min Read

Punjabi singer Harman Sidhu death

Punjabi singer Harman Sidhu death(crime awaz india): 22 नवंबर 2025: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जाने-माने पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू (Harman Sidhu) का एक गंभीर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बीती रात मानसा (Mansa) में अपना काम समाप्त कर वे अपने गांव खियाला (Khiala) लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार अचानक एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई।

40 की उम्र में दुखद अंत, सभी स्तब्ध

40 वर्षीय हरमन सिद्धू की मौत की खबर से उनके फैंस (Fans) और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वह अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते थे और लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय थे।

कागज जा प्यार’ गीत ने दिलाई थी उन्हें पहचान

हरमन सिद्धू को उनके सुपरहिट गाने “कागज जा प्यार” (Kagaz Ja Pyar) के लिए खास तौर पर जाना जाता था, जो उन्होंने मशहूर सिंगर मिस पूजा (Miss Pooja) के साथ गाया था। इस गाने ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी और आज भी यह गाना लोगों की जुबां पर रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *