ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की तारीखों का ऐलान जानें पूरा शेड्यूल

Manu Thakur
3 Min Read

Punjab Zila Parishad elections 2025

Punjab Zila Parishad elections 2025(crime awaz india): 28 नवंबर, 2025 पंजाब राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने शुक्रवार को जिला परिषद (Zila Parishad) और ब्लॉक समिति (Block Samiti) के चुनावों का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी (Raj Kamal Chaudhuri) ने मीडिया को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि राज्य में मतदान (Voting) 14 दिसंबर (रविवार) को होगा और इसके नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं

नामांकन से लेकर वापसी तक, ये है पूरा शेड्यूल

चुनाव आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया की समयसीमा साझा करते हुए बताया कि नामांकन पत्र 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। उम्मीदवार इन दिनों में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अपने पर्चे भर सकते हैं।

इसके बाद, 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच (Scrutiny) की जाएगी। जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वे 6 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे तक ऐसा कर सकते हैं। आयोग ने नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।

महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण

चुनावों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित (Reserved) की गई हैं। चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। खर्च की सीमा (Expenditure Limit) भी तय कर दी गई है; जिला परिषद उम्मीदवार अधिकतम 2.55 लाख रुपये और ब्लॉक समिति उम्मीदवार 1.10 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी बल तैनात किया है। राज्य भर में कानून-व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने के लिए लगभग 50,000 पुलिस कर्मी और 96,000 पोलिंग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। बता दें कि राज्य के 357 जिला परिषद जोन और 154 पंचायत समितियों के 2,863 जोन के लिए यह चुनाव हो रहे हैं।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *