
Punjab Zila Parishad Block Samiti Elections 2025
Punjab Zila Parishad Block Samiti Elections 2025(crime awaz india): 10 Dec 2025 पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) को शुरुआती बढ़त मिली है 195 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं जिनमें से ज्यादातर आप के हैं राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 357 जिला परिषद और 2,863 ब्लॉक समिति सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। विपक्षी दलों ने नामांकन में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं जिसे चुनाव आयोग ने खारिज किया है।
हालांकि राज्य निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आयोग ने निष्पक्षता से कार्य किया है उन्होंने बताया कि अमलोह के पंचायत अधिकारी को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया जबकि डेराबस्सी के एक अधिकारी को अनुपस्थिति के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
