
Punjab University gate 1 breach
Punjab University gate 1 breach(crime awaz india)10 नवंबर, 2025 : पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सीनेट (Senate) चुनावों की तारीखों के ऐलान की मांग को लेकर आज (सोमवार) को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। “PU बचाओ मोर्चा” (PU Bachao Morcha) के आह्वान पर जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों (protesters) ने भारी पुलिस तैनाती और बैरिकेडिंग (barricading) के बावजूद, यूनिवर्सिटी का गेट नंबर 1 (Gate No. 1) तोड़ दिया और जबरन कैंपस (campus) में प्रवेश कर गए।
भीड़ सुबह से ही इकट्ठा, प्रशासन की नींद उड़ाई
इस ‘महा-प्रदर्शन’ (massive protest) के लिए आज सुबह से ही यूनिवर्सिटी के तीनों गेटों के बाहर छात्र, युवा और विभिन्न संगठनों (various organisations) के सदस्य इकट्ठा होने लगे थे दिन चढ़ने के साथ ही यह भीड़ लगातार बढ़ती गई।
भीड़ पर काबू पाने में नाकाम रही 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
‘PU बचाओ मोर्चा’ द्वारा बड़े जमावड़े (large gathering) की आशंका को देखते हुए, चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कैंपस और सभी एंट्री गेटों (entry points) पर 2,000 के करीब पुलिस कर्मचारी तैनात (deployed) किए गए थे। इसके बावजूद, पुलिस बल प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को गेट नंबर 1 तोड़ने और अंदर दाखिल होने से रोकने में असफल (failed) रहा।

U-Turn’ के बाद भी क्यों जारी है प्रदर्शन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने छात्रों और राजनीतिक दलों के भारी विरोध के बाद, सीनेट और सिंडिकेट (Syndicate) को भंग करने वाला अपना विवादित नोटिफिकेशन (notification) वापस ले लिया था।
लेकिन, प्रदर्शनकारी अब इस बात पर अड़ गए हैं कि यूनिवर्सिटी प्रशासन (University administration) सीनेट चुनावों (Senate elections) की तारीखों का “तुरंत ऐलान” करे। उनका कहना है कि जब तक शेड्यूल जारी नहीं होता, उनका यह धरना जारी रहेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share