
Punjab University exam boycott
15 नवंबर 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )
पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा 13वें दिन में छात्रों की कड़ी चेतावनी
Punjab University exam boycott(crime awaz india) Hemant Mittal: पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा शुक्रवार को अपने 13वें दिन में प्रवेश कर गया है। विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव बहाल करने को लेकर प्रशासन की लगातार चुप्पी से नाराज़ छात्रों ने अपनी आगामी रणनीति का ऐलान किया है। मोर्चा स्थल पर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी जिसमें मीडिया और जनता को ताज़ा घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन जल्द ही सीनेट चुनावों का लिखित शेड्यूल घोषित नहीं करता तो मोर्चा आगामी एंड-सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार करेगा जो 18 नवंबर से शुरू होने वाली हैं। अगले चरण की कार्रवाई पंजाब की विभिन्न लोकतांत्रिक संगठनों के साथ बैठक के बाद तय की जाएगी।
मोर्चे को समाज के सभी वर्गों से निरंतर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को कई सामाजिक और किसान संगठनों के प्रतिनिधि एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र मोर्चा स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इनमें शामिल रहे सुखराज सिंह सोहल (चेयरमैन, सरबत दा भला एनजीओ, अमृतसर) जसविंदर सिंह सिंधू (सूबा प्रधान, ईटीटी यूनियन पंजाब), संत नछत्तर सिंह, झामपुर, बलविंदर सिंह जेठुके (भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंदा), हरजीत सिंह भुल्लर पूर्व छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी। इनके समर्थन से आंदोलन को और मजबूत ऊर्जा मिली है और छात्र सीनेट चुनाव बहाली की मांग को लेकर अपने संघर्ष को तेज करने की तैयारी में हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share