
Punjab Panchayat Elections Result
Punjab Panchayat Elections Result (crime awaz india ) मोहाली 18 दिसंबर 2025 पंजाब में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत का दावा किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि ‘आप’ ने इन चुनावों में कुल सीटों में से 70 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है।
गांवों ने सरकार पर दिखाया भरोसा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जीत साबित करती है कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री भगवंत मान के विकास कार्यों पर जनता की मुहर करार दिया। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों से खुश होकर ही गांव के लोगों ने इतना बड़ा जनादेश दिया है।
वीडियोग्राफी के साथ हुए निष्पक्ष चुनाव
Punjab Panchayat Elections Result विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कम अंतर वाली सीटों की असली कहानी
आंकड़ों के जरिए विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने एक अहम तथ्य साझा किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 580 सीटें ऐसी हैं जहां जीत का अंतर 100 वोटों से भी कम रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इन 580 सीटों में से 319 सीटें विपक्षी पार्टियों ने जीती हैं। यह आंकड़ा साफ करता है कि अगर धांधली हुई होती तो ये सीटें विपक्ष के खाते में नहीं जातीं
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
