Punjab Nasha Mukti Campaign
Punjab Nasha Mukti Campaign : क्राइम आवाज़ इंडिया ( मोहाली ) 04 जनवरी, 2026 -पंजाब सरकार नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। नशा तस्करों की लगातार गिरफ्तारी के साथ, अब आम आदमी पार्टी ने नशा मुक्ति मोर्चा का गठन किया है, जो लोगों के बीच लगातार सक्रिय रहेगा।
रविवार को मोहाली में सरकार की ओर से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया है, जिसमें पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह शामिल होंगे। वे नशा मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोगों के साथ मिलकर रणनीति तय करेंगे कि किस तरह प्रभावी कार्रवाई की जाए पंजाब पुलिस की कोशिश यही है कि अब नशा तस्करी या कोई अन्य कॉल पुलिस के कंट्रोल रूम पर आए तो तुरंत पुलिस मदद के लिए पहुंच सके। इसके लिए भी तैयारी शुरू हो चुकी है।


जल्दी ही 8100 नए वाहन पीसीआर को दिए जाएंगे। जबकि 454 पुलिस थानों के एसएचओ को पुलिस ने नई गाड़ियां मुहैया करवा दी हैं। अब डीएसपी को भी नई गाड़ियां दी जाएंगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
