
Punjab Local Body Elections 2025
Punjab Local Body Elections 2025(crime awaz india): आगामी 14 दिसंबर को ज़िला बरनाला में ज़िला परिषद के 10 हलकों और ब्लॉक समिति के 65 हलकों में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने ज़िला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की आम चुनाव प्रक्रिया के लिए ज़िले में पी.सी.एस. अधिकारी मैडम गीतिका सिंह को चुनाव ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मैडम गीतिका ने कहा कि ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के दौरान पंजाब राज्य चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन चुनावों से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स की पहली मंज़िल पर स्थित कमरा नंबर 25 में दी जा सकती है, या दफ़्तर के लैंडलाइन नंबर 01679-244367 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
मैडम गीतिका ने बताया कि मतदान 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वहीं, पड़ी हुई वोटों की गिनती 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को निर्धारित गिनती केंद्रों पर की जाएगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
