
Punjab Kabaddi Star Bittu Balial Passes Away
Punjab Kabaddi Star Bittu Balial Passes Away(crime awaz india)चंडीगढ़/संगरूर, 8 नवंबर, 2025 कबड्डी की दुनिया से आज (शनिवार) एक और दुखद खबर आई। पंजाब के जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल (Bittu Balial) की फतेहगढ़ साहिब के रूपाहेड़ी गांव में एक टूर्नामेंट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
डॉक्टरों ने उन्हें खेलने से मना किया था
बिट्टू बलियाल जिला संगरूर के भवानीगढ़ के गांव बलियाल के रहने वाले थे। उनके साथियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिट्टू काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और उनके 3 स्टेंट भी डले हुए थे। डॉक्टरों ने उन्हें न खेलने की सख्त चेतावनी दी थी क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा था।
बिट्टू मजबूरी में खेल रहे थे

बिट्टू के साथियों ने दुख जताते हुए कहा कि उनके घर में कमाई का कोई और साधन नहीं था। इसी मजबूरी के कारण उन्हें डॉक्टरों की चेतावनी के बावजूद खेलना पड़ा और अपनी जान का जोखिम उठाना पड़ा। बिट्टू बलियाल के परिवार में अब केवल उनकी पत्नी और एक बहन ही बाकी हैं, क्योंकि उनके माता-पिता और भाई का पहले ही निधन हो चुका था। उनकी इस अचानक मौत से कबड्डी खेल जगत में गहरा शोक छा गया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

read more and watch:http://crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share