
Punjab cold wave and AQI update(crime awaz india): 27 नवंबर, 2025 पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का कहर लगातार तेज़ होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 0.3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद पारा सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे पहुँच गया। बठिंडा (Bathinda) इस समय राज्य का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है, जहाँ तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया।
मौसम विभाग का कहना है कि सुबह और शाम के समय हालात और ज्यादा बिगड़ रहे हैं, क्योंकि धुंध पहले से कहीं अधिक घनी होती जा रही है।
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले सप्ताह में भी मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम धुंध पड़ने के आसार हैं। अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद अगले 3 दिनों में पारा लगभग 2 डिग्री तक चढ़ सकता है। राहत की यह सांस ज्यादा देर नहीं रहेगी, क्योंकि उसके तुरंत बाद तापमान में फिर से 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

हवा में घुला ‘जहर’, AQI 100 के पार
Punjab cold wave and AQI update ठंड के साथ-साथ प्रदूषण (Pollution) ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। पंजाब के अधिकांश शहरों में सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 के पार दर्ज किया गया।
- पटियाला (Patiala) 146 AQI
- जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना (Ludhiana) 136 AQI
- मंडी गोबिंदगढ़ 128 AQI
- अमृतसर (Amritsar) 107 AQI
- रूपनगर (Rupnagar) 54 AQI (सबसे साफ)
चंडीगढ़ में भी हवा खराब श्रेणी में है। सेक्टर-25 में एक्यूआई 152, सेक्टर-22 में 142 और सेक्टर-53 में 126 दर्ज किया गया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
