CM मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस सड़कों के लिए बड़े ऐलान विपक्ष पर भी लगाए आरोप जानें प्रमुख बातें

Manu Thakur
5 Min Read
Punjab CM Bhagwant Mann roads budget announcement

Punjab CM Bhagwant Mann roads budget announcement

Punjab CM Bhagwant Mann roads budget announcement(crime awaz india): 29 नवंबर, 2025 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के लिए एक बड़े रोड मैप का ऐलान करते हुए सड़कों के निर्माण के लिए 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट जारी करने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम मान ने सरकारी बसों की हड़ताल, कानून-व्यवस्था और विपक्षी दलों पर जमकर सियासी हमले बोले

सड़कों के लिए 16,209 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मंजूर

सीएम मान ने बताया कि पहले सरकार ने 19,373 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के लिए 4092 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया था। अब सरकार एक कदम और आगे बढ़ते हुए 44,920 किलोमीटर नई सड़कें बनाने जा रही है, जिसके लिए जल्द ही टेंडर (Tenders) जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए कुल 16,209 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। सीएम ने साफ कहा कि किसी भी ठेकेदार से कोई कमीशन (Commission) नहीं लिया जाएगा और न ही कोई अधिकारी पैसे मांगेगा। लेकिन बदले में सड़क की क्वालिटी (Quality) से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

एक नई पहल करते हुए सीएम ने कहा कि जब तक गांव की पंचायतें (Panchayats) सड़क के मटेरियल से संतुष्ट नहीं हो जातीं, तब तक ठेकेदारों को पेमेंट रिलीज नहीं की जाएगी। जिस ठेकेदार को टेंडर मिलेगा, उसे ही अगले 5 साल तक सड़क की मेंटेनेंस (Maintenance) भी करनी होगी। जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड (Flying Squad) भी बनाए गए हैं।

मान ने बस हड़ताल और अधूरी भर्ती पर जताई अपनी राय

सरकारी बसों के चक्का जाम पर सीएम ने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों की भर्ती बिना किसी नीति के की गई थी, जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है। मान ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि किसी की नौकरी जाए। मैं रोजाना लीगल टीम से बात कर रहा हूं, लेकिन कर्मचारियों को लोगों को परेशान करने वाला तरीका नहीं अपनाना चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री ‘साग’ खाने पहुंचे CM ने किया स्वागत

केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब केंद्रीय मंत्रियों के लिए एक ‘टूरिस्ट प्लेस’ (Tourist Place) बन गया है। वे यहां आते हैं, साग-रोटी खाते हैं और कहते हैं कि केंद्र को रिपोर्ट देंगे, लेकिन दिल्ली (Delhi) में उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि वहां सिर्फ दो लोगों की ही चलती है।

रंधावा और गैंगस्टर्स को CM का कड़ा संदेश

कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) द्वारा कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को बता देना चाहिए था कि गैंगस्टर कौन-कौन और कहां पर हैं। उनकी तरफ से ही गैंगस्टर पाले गए थे। वह उनका सरेआम नाम लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये गैंगस्टर पिछली सरकारों ने ही पाले थे। सीएम ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गोली चलाकर भाईचारा तोड़ने वाले यह भूल जाएं कि वे बच निकलेंगे।

खिलाड़ी के परिवार से मिलने का CM ने किया साफ संदेश: राजनीति नहीं

हरियाणा (Haryana) के सीएम द्वारा खिलाड़ी की मौत पर राजनीति करने के आरोपों का भी मान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं एक पीड़ित परिवार का दुख बांटने गया था। पहले कहते थे राजनीति में आओ, अब आए हैं तो कहते हैं राजनीति कर रहे हो। मैंने पूरे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) की बात की थी, इसमें राजनीति कैसी?”

रोपड़ के डीसी को CM ने लगाई नसीहत

सीएम ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब वह कुराली बस स्टैंड पर थे और आधे घंटे तक बस नहीं आई, तो उन्होंने तुरंत रोपड़ डीसी (Ropar DC) को फोन करके बसों का प्रबंध करने को कहा था। उन्होंने पीआरटीसी (PRTC) मुलाजिमों से भी अपील की कि लोग अरदास के लिए जाते हैं, इसलिए उन्हें परेशान न करें।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *