
Punjab Bus Employees Strike 2025
Punjab Bus Employees Strike 2025(crime awaz india): चंडीगढ़ 17 नवंबर, 2025 पंजाब में आज (सोमवार) सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे से ‘मुकम्मल चक्का जाम’ करने का ऐलान किया है। यह हड़ताल पूरे पंजाब में परिवहन विभाग के ‘निजीकरण’ और ‘किलोमीटर स्कीम’ के तहत प्राइवेट बसें शामिल करने के विरोध में की जा रही है।

किलोमीटर स्कीम को लेकर नाराज़गी जताई कर्मचारियों ने
यूनियन (Union) के नेताओं ने कहा कि सरकार और मैनेजमेंट द्वारा ‘किलोमीटर स्कीम’ (Kilometer Scheme) यानी प्राइवेट बसें डालने के लिए टेंडर (tender) खोलने की कोशिश की जा रही है, जिसका संगठन सख्त विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि इन बसों से होने वाले घाटे के बारे में सरकार को लिखित और जुबानीतौर पर सबूत दिए जा चुके हैं, लेकिन मैनेजमेंट फिर भी प्राइवेट बसों को तरजीह दे रहा है और विभाग का ‘निजीकरण’ (privatization) करने की कोशिश कर रहा है।
कर्मचारी पक्का किए जाने की मांग पर अड़े
यूनियन की मुख्य मांगों में ‘किलोमीटर स्कीम’ (Kilometer Scheme) को बंद करवाना कच्चे कर्मचारियों को पक्का (regularize) करना ठेकेदारी सिस्टम (contract system) को खत्म करना और सर्विस रूल लागू करवाना शामिल है।
पहले की बैठक से भी कोई फैसला नहीं निकल पाया
यूनियन नेताओं ने बताया कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री (CM) आवास पर संयुक्त सचिव (Joint Secretary) नवराज सिंह बराड़ (Navraj Singh Brar) और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी।
लेकिन, उस बैठक में मांगों पर सिर्फ चर्चा ही हुई, कोई नतीजा नहीं निकला। अधिकारियों ने हर बार की तरह मांगों को हल करने का ‘लारा’ लगाते हुए, जल्द ही मुख्यमंत्री (CM) से बैठक करवाने का भरोसा दिया लेकिन कोई मांग पूरी नहीं की गई।
18 नवंबर को CM आवास पर लगातार चलने वाला धरना शुरू होगा
नेताओं ने ऐलान किया कि आज 12 बजे चक्का जाम करने के बाद दोपहर 2 बजे चेयरमैन (Chairman) और एमडी पीआरटीसी (MD PRTC) के दफ्तर के आगे धरना दिया जाएगा।
इसके बाद 18 नवंबर (कल) को चंडीगढ़ (Chandigarh) में मुख्यमंत्री (CM) पंजाब की रिहाइश पर ‘पक्का मोर्चा’ लगाया जाएगा। उन्होंने सभी साथियों से पक्के धरने की तैयारी करके आने की अपील की है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share