Punjab Assembly MNREGA Special Session
Punjab Assembly MNREGA Special Session: क्राइम आवाज़ इंडिया (चंडीगढ़) पंजाब सरकार ने आज 30 दिसंबर, 2025 विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है। इस सत्र में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम बदलने को लेकर चर्चा होगी।
सत्र के दौरान मनरेगा अधिनियम में किए गए संशोधनों को वापस लेने की मांग की जाएगी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। हालांकि, इस सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल (जीरो ऑवर) नहीं होंगे।

विशेष सत्र सुबह 11 बजे विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की अध्यक्षता में शुरू होगा। राजनीतिक हलचल के बीच सदन हंगामेदार रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है। विपक्ष इस दौरान कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
